खबर दस्तक
मधुबनी :
जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन आज दूसरे दिन भी जिले के पंडौल उच्च विद्यालय और वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में सफलता पूर्वक किया गया।
बताते चलें कि खेल विभाग बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के स्कूली बच्चों का अंडर-14 बालक व बालिका तथा अंडर-16 बालक एवं बालिकाओं के विभिन्न विधाओं में खेल आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने जारी किए गए परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 6 सितम्बर 2025 को आयोजित अंडर-14 बालक वर्ग के अंतर्गत 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिव कुमार सदा, द्वितीय स्थान पुष्कर कुमार साह व तृतीय स्थान धर्मेन्द्र रमण ने प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रविंद्र कुमार, द्वितीय स्थान विक्की कुमार तथा तृतीय स्थान देवनाथ महतो ने हासिल किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला स्थान विकास कुमार मांझी ने तो दूसरा स्थान मो समीर ने तो तीसरा स्थान रघुनंदन कुमार महतो ने जीता। क्रिकेट बॉल थ्रो में मो इजहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला तो साकीब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, अंडर-14 बालिका संवर्ग के अंतर्गत 60 मीटर दौड़ में किरण कुमारी ने पहला, राजनंदनी कुमारी ने दूसरा और अंजली कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ स्पर्धा में नंदिका कुमारी ने प्रथम, खादिता ख़ातून ने द्वितीय व रजनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में आयुषी कुमारी ने प्रथम, सरस्वती कुमारी ने द्वितीय और निभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रीति कुमारी ने प्रथम, गुंजा कुमारी ने द्वितीय व पार्वती कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में खेले गए मैच में जयनगर विजेता एवं बासोपट्टी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालिका अंडर-14 वर्ग में बेनीपट्टी ने खजौली को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
दिनांक 7 सितम्बर को आयोजित होने वाले अंडर-16 बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में नंदन कुमार सिंह ने प्रथम, विवेक कुमार ने द्वितीय व मो आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ के अंतर्गत मो नूरेमुस्तफा ने पहला, तहसीन आलम ने दूसरा और सत्यपाल कुमार पासवान ने तीसरा मुकाम हासिल किया। लंबी कूद में विकास कुमार यादव ने प्रथम, धीरज कुमार पासवान ने दूसरा और संजय कुमार पासवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-16 बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में निशा कुमारी ने प्रथम, छोटी कुमारी ने द्वितीय और नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में ख़ुशबू कुमारी ने पहला, सोनी कुमारी ने द्वितीय व गुड़िया कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद के अंतर्गत निक्की कुमारी को पहला, शिवानी कुमारी को दूसरा और चाँदनी कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर-16 बालक वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो में राजू कुमार प्रथम, शिवम कुमार शाह द्वितीय, आदित्य राज तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में सुषमा कुमारी प्रथम, माला कुमारी द्वितीय एवं नसीमा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।