खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला बांध मुक्कड़ी टोल के पास गुप्त सूचना एवं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए नेपाली देशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में कुल 1350 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त की गई है, जो छह मोटरसाइकिलों पर लादी गई थी।पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार सदाय घर बलुवा टोल और विवेक कुमार पासवान घर कुँवाढ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कारवाई जारी है। इस कारवाई के दौरान एक अन्य शराब माफिया जो लाइनर का काम कर रहा था, मौके पर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कारवाई बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।बरामद शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी को व न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज रहा है।