खबर दस्तक
मधुबनी :
रविवार को मधुबनी मेडिकल कॉलेज मे गुड क्लिनिकल लैबरेटरी प्रैक्टिस का वर्क शॉप का उदघाटन प्रबंध निदेशक तौसीफ अहमद के द्वारा किया गया। प्रयोगशालाओं के लिए है, जो नैदानिक परीक्षणों के नमूनों का विश्लेषण करती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे परिणाम विश्वसनीय पुनर उत्पादनीय और ऑडिट करने योग्य हो। इसका मुख्य उद्देश्य नैदानिक परीक्षणों से प्राप्त डेटा की अखंडता गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इन दिशा निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया है, ताकि विकासशील देशों में नैदानिक परीक्षणों में प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इस कार्यक्रम मे निदेशक आसीफ अहमद ने कहा की अपने जिला वासीयों को मेडिकल के छेत्र मे सारी सुविधाएं अपने कॉलेज मे मिलेगी।
कार्यक्रम मे कार्यकारी निदेशक असीम ज़फर गजाली, प्रभारी प्राचार्य डॉo साजिद हुसैन, विभाग के अध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट डॉo मानस सरकार और अन्य सभी डॉक्टर मौजूद थे।