फोटो : उपस्थित राजद कार्यकर्ता एवं गाँव की महिलाए
खबर दस्तक
राजनगर/मधुबनी :
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजद झंझारपुर राजद वरिष्ठ नेता शिवजी भारती ने राजनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंधराठाढ़ी प्रखंड के सहुरिया, ग्नोली, धगजरी, गौर सहित विभिन्न गांवों-पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने माता-बहनों, बड़े बुजुर्ग, युवाओं को टीम बना एक जुट होने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्त्ताओं कों गाँव-गाँव जाकर मतदाओं को माय-बहिन योजना के बारे में जानकारी साझा करने को कहा। साथ ही 17 महीने के महागठबंधन के कार्यकाल मे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा लाए गए योजनाओं को आम जनता को बताए। यदि इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते है, उससे लाभ के बारे बताए। जैसे माई-बहिन मान योजना, प्रत्येक महिलाओं को 2500 रुपया, गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपया प्रति सिलेंडर दिया जाएगा, बुजुर्गो एवं वृद्ध महिलाओं पेशन 1500 दिया जाएगा। साथी ही युवा आयोग गठन किया जाएगा, जिससे युवाओं लाभान्विय होंगे। बताया कि यह नकलची सरकार है, हमारे नेता जो घोषणा करते उसे यह सरकार लागू करती, इससे कुछ नहीं होने बाला जनता सब समझती है। नया जोश-नया बिहार-तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार बनानी है। दवाई, कमाई, करवाई, सिचाई, सुनवाई बाली सरकार बनानी है।
मौके पर श्री भारती ने जनता को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव द्वारा किए गए घोषणापत्र में अंकित अन्य योजनाओं के बारे में समझाया और कहा की यदि तेजस्वी यादव कि सरकार बनी, तो हमारे सरकार की यह गारंटी है, कि सभी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा।
इस मौके पर गाँव के वरिष्ठ नागरिक एवं भारी संख्या में महिलाए समेत कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।