- पीएचईडी विभाग के एसडीओ ने मौके पर पहुंच आश्वासन दें हटवाया जाम
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में पानी की समस्या दिन पर दिन और गहराती जा रही है। चापाकल अबतक सूखे रहने के कारण लोग अब भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं पीएचईडी विभाग के अधिकारी केवल मूकदर्शक बने हुए हैं। रविवार को पानी की किल्लत से परेशान शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव के आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी पुपरी स्टेट हाइवे 52 मुख्य सड़क को चौक पर जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय नवीन चंद्र कुंवर, कंचन देवी, उत्तीम महतो, राजो पासवान, राजकिशोर पासवान, दीपलाल कर्ण सहित अन्य आक्रोशित लोगों ने बताया कि शिवनगर गांव में विगत दो महीने से पीएचईडी द्वारा संचालित नलजल योजना का सप्लाई बंद है। इतना ही नहीं विभाग द्वारा टैंकर के माध्यम से भी पानी नहीं भेजा जा रहा है। जबकि, लगभग चापाकल सूखे पड़े हैं। जिस वजह से लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी को जब समस्या को लेकर फोन किया जाता है, तो वे समाधान तो दूर की बात है, फोन उठाना भी उचित नहीं समझते हैं। पीएचईडी विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर भी सूचित किया गया है, लेकिन फिर भी सभी कुंभकर्णी निंद्रा में सोएं हुए हैं। इधर, करीब करीब चार घंटे से अधिक समय तक जाम रहने की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं जान की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से वार्ता कर जाम हटवाने का प्रयास किया। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद जाम की सूचना पर पीएचईडी विभाग के एसडीओ स्थल पर पहुंचे, साथ ही लोगों से वार्ता कर आश्वासन देकर और तत्काल दो टैंक पानी मंगवा जाम हटवाया, जिसके बाद यातायात परिचालन पुनः सुचारू हो पाया।