- बैठक में छाया रहा प्रखंड परिसर में फेकी गई दवाओं का मामला
- जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का प्रस्ताव पारित
खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में बीस सूत्री की बैठक स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री के अध्यक्ष विनोद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रमुख कुमारी उषा ने प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव दिया। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया। विधायक प्रतिनिधि शंभूनाथ ठाकुर ने प्रखंड परिसर में भारी मात्रा में फेकी गई आवश्यक दवाओं से संबंधित खबर विभिन्न अखबारों में प्रकाशित होने का मामला उठाया। सदस्य मोहन चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने एक स्वर से इसे घोर लापरवाही बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का प्रस्ताव दिया। इस मामले में एक विभाग का दूसरे विभाग पर अखबार के माध्यम से दोषारोपण की सदस्यों ने निन्दा की।
बीडीओ लवली कुमारी ने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया की संबंधित व्यक्तियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। तथ्य संकलित कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई को जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा। सदस्य ने प्रखंड क्षेत्र के पशुओं में चल रहे लंपि बीमारी के प्रारंभिक उपचार एवं रोकथाम के बारे में पशु चिकित्सा पदाधिकारी से सवाल किया। वहीं मनरेगा में चल रहे पौधा रोपण योजना में अनियमितता बरते जाने तथा इसकी जांच करवाने की मांग सदस्यों ने की।
विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह ने प्रखंड में बन रहे मिनी स्टेडियम में लोकल बालू का उपयोग किये जाने तथा इस पर रोक लगाने का मामला उठाया।
मुखिया अर्जुन सिंह ने पूर्व में दाखिल खारिज करवाए किसानों का भी जमाबंदी प्राप्त नहीं होने का मामला उठाया।
इस बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम बाबू सिंह, बीईओ हितेश भार्गव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo ज्योतेंद्र नारायण, बिजली एसडीओ वरुण कुमार, अर्चना भट्ट, शत्रुघ्न राउत, आरओ नागेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, रुपा कुमारी, अर्चना कुमारी, अनु कुमारी आदि उपस्थित थे।