खबर दस्तक
आरा :
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है एवं इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की बात पर अड़े हुए हैं। वही इसको लेकर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है जिसका असर सीधे तौर पर दिख रहा है। जहां सुबह से ही आरा शहर में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वही इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरा शहर के मठिया मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान एनडीए नेताओं ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री कि स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। वह बर्दाश्त के लायक नहीं है और अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन कार्यक्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, राजे सिन्हा, मिथिलेश कुशवाहा, हरेन्द्र पांडेय, प्रहलाद राय, ज्योति कुशवाहा, संतोष चंद्रवंशी, नरेन्द्र तिवारी, संजय कुमार सिंह,अमरेन्द्र शक्रवार, विभु जैन, चुन्नी देवी, जीतु चौरसिया, धीरज सिंह, सुगंधा देवी, निशांत सिंह, मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, मनीष प्रभात, श्रीभगवान सिंह, रामप्रकाश पांडेय, विरेन्द्र कुमार, वरूण सिंह, राकेश सिंह, विजय सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।