खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। महिन्दवारा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह ज्वेलर्स से हुई लूटपाट की घटना का खुलासा महज तीन घंटे के भीतर कर लिया गया। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लुटे गए गहने भी बरामद कर लिए गए।
सदर डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, दारोगा राहुल कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, गुप्त सूचना और त्वरित खुफिया तंत्र का सहारा लेकर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की तत्परता और रणनीति इतनी प्रभावी रही कि घटना के कुछ ही घंटों में अपराधी सलाखों के पीछे पहुँच गए। जिले में हुई इस तेज़ और सफल कार्रवाई ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों को शांत किया है, बल्कि आम लोगों के बीच विश्वास भी मजबूत किया है। स्थानीय ज्वेलर्स समुदाय ने पुलिस-प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई अपराधियों में खौफ और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना पैदा करती है। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के हर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी को और अधिक सक्रिय किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोगों में असंतोष का माहौल था। लेकिन महिन्दवारा लूटकांड का त्वरित खुलासा सीतामढ़ी पुलिस की सतर्कता और पेशेवर अंदाज का उदाहरण पेश करता है।