खबर दस्तक
कैमूर :
सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी और कृष्ण कुंदन की उपस्थिति में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इंटर्नशिप और यूजीसी Anti-Ragging से संबंधित मीटिंग संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के NAAC, AISHE, UGC और NEP समन्वयक डॉ अखिलेन्द्र नाथ तिवारी ने किया। इसमें निर्णय लिया गया कि Anti Ragging का फॉर्म यूजीसी के पोर्टल पर जाकर भरना है लेकिन उसका रिकॉर्ड सभी विभागों में भी रखना है, इसमें सुविधा के लिए वेबसाइट पर लिंक शेयर करने के साथ ही एक tutorial वीडियो भी शेयर किया जाएगा। यह सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। UGC Anti-Ragging form को दिए गए लिंक https://www.antiragging.in/affidavit_affiliated_form.php पर जाकर रजिस्टर करना है और उस शपथ पत्र को डाउनलोड करके अपने विभाग में जमा करना है। इस के लिए कॉलेज के वेबसाइट पर भी संबंधित वीडियो उपलब्ध है। आप https://youtu.be/meHsqxQGqBM?si=zIeXgRMMWFbPR5Of के लिंक पर जाकर भी इसे समझ सकते हैं। पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के इंटर्नशिप के विषय पर डॉ अखिलेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि इसका क्रियान्वयन शोध और विकास समिति के अंतर्गत होगा। इसमें 16 सेक्टर चिन्हित किए गए हैं और तीन फॉर्म भी बनाए गए हैं।पांचवें सेमेस्टर के सभी छात्र इन्हें लेकर संबंधित पंजीकृत सरकारी, गैर सरकारी, निजी, NGO,फैक्ट्री,कंपनी इत्यादि संस्था से अपना इंटर्नशिप कर सकते हैं। जिला नियोजन अधिकारी श्री दिनेश तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय को सभी सेक्टर की संस्थागत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि छात्र हित में सभी कार्य किए जाएंगे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोमेश शशि ने दिया। कार्यक्रम में डॉ महेश प्रसाद, डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ भूपेंद्र शुक्ल,डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार निराला, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ सीमा सिंह, डॉ माया सिन्हा, नेयाज अहमद सिद्दिकी, डॉ एस ए करीम, केशवर प्रसाद भारती, अभिजीत कुमार, सुजीत कुमार सिंह,आदित्य कुमार उपस्थित रहे।