मिश्री लाल मधुकर
खबर दस्तक
जनकपुरधाम :
गुरुवार सेनेपाल सरकार ने घोषणा किया है की नेपाल मे कुल 26 सोशल मीडिया एप्प को बंद किया जा रहा है, जिससे पूरे नेपाल में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
लोग whatapps, facebook, X(twitter), messenger, instagram जैसे सोशल मीडिया के अचानक बंद करने के निर्णय से आक्रोशित है और सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। नेपाल में व्हाट्सएप्प, मैसेंजर बंद होने से सीमा के इस पार भारतीय क्षेत्र में भी हलचल है, क्योकि लोग नेपाल स्थित अपने इष्ट मित्र और रिश्तेदार से कैसे बात करेंगे, यह समझ नही पा रहे हैं।
नेपाल सरकार के इस अदुर्दर्शी निर्णय से नेपाल के साथ साथ भारत के लोगों को भी काफी परेशानी हो सकती हैं। नेपाल सरकार का यह निर्णय बिना गंभीर विचार विमर्श किये लिया गया प्रतीत होता है, जिसका सरकार को राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसे वापस लिया जाना चाहिए।