रक्सौल-हैदराबाद रूट पर सितंबर से दिसंबर तक चलेंगी चार पूजा स्पेशल ट्रेनें
खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उत्तर बिहारवासियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने रक्सौल से हैदराबाद (चर्लापल्ली) रूट पर चार विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें सितंबर से दिसंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों पर चलेंगी। इससे उत्तर बिहार से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों, छात्रों और आम यात्रियों को त्योहारों पर टिकट की किल्लत से निजात मिलेगी। पहली विशेष ट्रेन (07007) चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 3 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। यह सीतामढ़ी स्टेशन पर तीसरे दिन तड़के 3:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के चलने से उत्तर बिहार से हैदराबाद और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। भीड़ को देखते हुए दो और पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 07051 चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 4 अक्टूबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। इससे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासियों के साथ-साथ कामकाजी यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे का यह निर्णय उत्तर बिहार के लिए वरदान साबित होगा। रक्सौल, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से यात्रा करने वाले हजारों यात्री सीधे दक्षिण भारत जा सकेंगे। पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर परिवार से मिलने की चाह रखने वाले लोगों को अब लंबी प्रतीक्षा सूची और टिकट संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। रेलवे का यह कदम त्योहारों पर उत्तर और दक्षिण भारत के बीच दूरी घटाने वाला साबित होगा।