- अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेला का किया गया उद्घाटन
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर शहर स्थित कमला रोड में परंपरागत इंद्र पूजा का आयोजन इस वर्ष भी भव्यता के साथ आरंभ हुआ। करीब 80 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार की देर शाम इंद्र मेला का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ दीपक कुमार, डीएसपी राघव दयाल, बीडीओ राजीव रंजन, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सीओ अखिलेश चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, श्री कृष्ण गौशाला कमिटी के सचिव सह समाजसेवी कल्पना सिंह, उपप्रमुख बिनोद यादव, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, राजद नेता प्रदीप यादव, राजेश सिंह, कांग्रेस नेता अनुरंजन सिंह, पूजा समिति के संरक्षक अशोक पासवान समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूजा समिति की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए पूजा समिति के मुख्य संरक्षक अशोक पासवान ने कहा मैं पिछले कई वर्षों से इंद्र पूजा के आयोजन से जुड़ा हूँ। यह हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत है, जिसे हम सभी जयनगरवासियों के सहयोग से आगे भी जारी रखेंगे।”
इस शुभ अवसर पर स्थानीय जनता में काफी उत्साह देखा गया। मेला परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और पंडाल को तिरंगा एवं ऑपरेशन सिंदूर के तर्ज पर सजाया गया है।