- बिस्फी में बंद समर्थकों ने कोकिल चौक किया जाम
खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जिले के बिस्फी के कोकिल चौक को जाम कर धरने पर बैठ गए। स्थानीय भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के नेतृत्व में कोकिल चौक को जाम कर धरने पर बैठ गये। एनडीए कार्यकर्ता राहुल-तेजस्वी शर्म करो इत्यादि नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में सभा हुई।
विधायक श्री बचौल ने कहा कि जो इस दुनिया में नहीं है, उसको गाली देना मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देना पूरे बिहार और देश का अपमान है। गाली पढने वाले को जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखायेगी। विधायक ने कहा कि बिस्फी में पांच साल में जो विकास हुआ है, वह पचास साल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ लोग तिजोरी भरने के लिए आये हैं, हम बिस्फी की जनता के सेवक है, सेवा के लिए आये हैं। इस मौके पर राजकिशोर मिश्र बुलेट, रामसकल यादव, दिलीप चौधरी, अरूण गिरि, अविनाश पासवान, श्रवण यादव, सुभाष झा सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।