*अब 5% और 18% ही GST स्लैब
*12% और 28%स्लैब खत्म होगी*
टीवी, फ्रिज, एसी, छोटी कार, थ्री व्हीलर अब 18%
*लग्जरी सामान, सिगरेट, तम्बाकू, पान मशाल, गुटखा, कोल ड्रिंक बढ़कर 40% GST
*हेल्थ इंश्योरेंस, जीवन बीमा, छेना, पनीर, पाउडर दूध, पिज्जा, ब्रेड, रोटी, पराठा , नोटबुक, 33जीवन रक्षक दवा पर 0% GST
*MSME, सिंचाई उपकरण, ट्रैक्टर, फल, सब्जी, साबुन, शैंपू , तेल, आइस्क्रीम, नूडल्स, नमकीन, बर्तन,साइकिल, मिनरल वाटर 5% GST
कई अन्य समान सस्ती हुई…
*ये स्लैब 22 सितंबर से लागू होगा*
अब देश में सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे,
जो 5% और 18% होंगे!
मतलब अब 12 और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है!
विलासिता और हानिकारिक (सिगरेट-तंबाकू) वस्तुओं के लिए एक अलग स्लैब को मंजूरी मिली है, जो 40% का है!
काउंसिल की बैठक में लिए गए सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे
इस तारीख से तमाम चीजें सस्ती हो जाएंगी!