- आयुष चिकित्सक श्वेता सिंह का वेतन स्थगित
खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने की दिशा में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने आयुष चिकित्सक श्वेता सिंह (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया, बथनाहा) पर लगातार अनुपस्थिति की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की है। प्राप्त शिकायतों और प्रतिवेदनों के आधार पर जांच में यह तथ्य सामने आया कि संबंधित चिकित्सक लंबे समय से कार्यस्थल से अनुपस्थित पाई जा रही थीं। इस पर न केवल स्थानीय जनमानस ने असंतोष जताया था, बल्कि पूर्व और वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के अनुसार, जब-जब चिकित्सक की उपस्थिति को लेकर पूछताछ की जाती, तब उनके पति द्वारा प्रभारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। ऐसी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन तक पहुँच रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने स्वयं चिकित्सक को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रत्यक्ष जांच की। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसके बाद डीएम ने तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाते हुए चिकित्सक श्रीमती श्वेता सिंह का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश जारी किया। साथ ही, जिला पदाधिकारी ने उन्हें स्पष्ट आदेश दिया है कि वे प्रतिदिन अपनी उपस्थिति की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भेजें। साथ ही, उनकी उपस्थिति की रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा के दूरभाष नंबर 06226-250439 पर भी उपलब्ध कराई जाए। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह कारवाई जिला पदाधिकारी के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में लापरवाह कर्मियों पर आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस कारवाई के बाद जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच संदेश गया है कि ड्यूटी से अनुपस्थिति और जिम्मेदारियों की अनदेखी करने वालों पर अब किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।