- पौधारोपण से दिया हरियाली और विश्वास का संदेश
- खबर दस्तक
- सुरसंड/सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले में मंगलवार का दिन सुरसंड प्रखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक बन गया। लंबे इंतज़ार और मांग के बाद भिट्ठा मॉडल थाना की स्थापना का सपना साकार हुआ। पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया। लोकार्पण के साथ ही थाना परिसर गहमागहमी से भर उठा, जहाँ पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस पल के साक्षी बने। उद्घाटन के बाद परिसर में संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। डीएसपी ने स्वयं कुदाल उठाकर पौधा लगाया और कहा—“जैसे यह पौधा समय के साथ बढ़कर छाया देगा, वैसे ही यह थाना भी लोगों को सुरक्षा, विश्वास और न्याय की छाया देगा।” उनका यह संदेश उपस्थित लोगों के दिलों को छू गया।
समारोह में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, कोरियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव समेत पुलिस बल और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि थाने की स्थापना से अपराध पर अंकुश लगेगा और न्याय तक पहुँचना आसान होगा।
डीएसपी सुनीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि भिट्ठा मॉडल थाना से क्षेत्र की विधि-व्यवस्था और मज़बूत होगी। उन्होंने कहा—“हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और त्वरित न्याय है। यह थाना न केवल विश्वास देगा बल्कि अपराधियों में डर भी पैदा करेगा।” उन्होंने अपराध नियंत्रण में जनसहयोग की अपील की। ग्रामीणों में इस मौके को लेकर विशेष उत्साह रहा। गाँव के बुज़ुर्ग रामलाल यादव ने कहा—“अब हमारी बेटियाँ निडर होकर स्कूल जा सकेंगी, हमें रात में चैन की नींद मिलेगी।” महिलाओं ने कहा कि पास में थाना होने से घरेलू विवाद और छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा। युवा वर्ग भी जोश में दिखा। रवि कुमार नामक युवक ने कहा—“अब हम सुरक्षित महसूस करेंगे, पुलिस तक पहुँचना आसान होगा और अपराधियों के हौसले अपने आप पस्त होंगे।” लोगों ने इसे सिर्फ़ एक थाना नहीं बल्कि विकास की नई राह करार दिया। उनका मानना है कि पुलिस-प्रशासन की सीधी मौजूदगी से न केवल अपराध घटेंगे बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पारदर्शिता बढ़ेगी। दिन भर थाना परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग सभी नए थाने को देखने आए। ग्रामीणों ने कहा कि यह भवन केवल पुलिस का दफ्तर नहीं, बल्कि आमजन के विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है।