खबर दस्तक
आरा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँ की गाली देने के विरोध में बुधवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए मशाल जुलूस निकाला। शहर के बड़ी मठिया से सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ यह मसाल जुलूस विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ माता अरण्य देवी के मंदिर पहुंचा। जहां मशाल जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने पर माफी मांगने की मांग की। जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने हाथों में मशाल लिए विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी। वहीं चार सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया।
इस मौके पर आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है, वह कहीं से भी माफी के योग्य नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांगते हैं, तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।