- 24 से ज्यादा यात्री हुए घायल
- तेज रफ्तार में चालक का नियंत्रण खोया
- चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने बचाई जान
खबर दस्तक
मोतिहारी :
पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब जयपुर से मोतिहारी होते हुए सीतामढ़ी जा रही राजरानी बस मठिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से यह पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एक यात्री रामानंद पांडेय ने बताया कि हादसे के समय वे सोए हुए थे, अचानक बस के पलटने से उन्हें चोट लग गई और उनका हाथ व पैर जख्मी हो गया। वहीं एक अन्य यात्री राजू कुमार ने कहा कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। घायलों को तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि बड़ी संख्या में घायलों को एक साथ लाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की विशेष टीम लगाकर इलाज शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस और सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करवाया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है, वहीं घायलों के परिजन अस्पताल में अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।