खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना परिसर में बुधवार की दोपहर कुल तीन कांडों में जप्त किए गए 976.5 लीटर विदेशी शराब का थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी और झंझारपुर उत्पाद विभाग के अधिकारी के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया। विदेशी शराब 976 लीटर का गड्ढा खोदकर विनष्टीकरण किया गया।
इस बाबत भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस लगातार शराब कारोबारीयों को कमर तोड़ने के लिए लगातार कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं शराब कारोबार की बात सामने आती है, तो हम तक सूचना दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कारवाई भी की जा रही है।