खबर दस्तक
कलुआही/मधुबनी :
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के मलमल गांव में सदाय टोल स्थित तालाब में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत से करीब आठ लाख की लागत से बनने वाली नवनिर्मित स्नान घाट का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने फीता काटकर किया। इस तालाब में स्न्नान घाट की निर्माण हो जाने से यहां के महादलित समुदाय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पश्चमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शशिकुमार कुमार साहू और मंच संचालन पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों दरभंगा में इंडी एलाइंस द्वारा एसआईआर को लेकर आयोजित रैली दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खुले मंच से देश के पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देना पूरे देश की महिला का अपमान है। उन्होंने कहा की एक पिछड़ा वर्ग का एक गरीब परिवार का बेटा जो पीएम बना, जिस महिला ने ऐसी यशस्वी और तेजस्वी को पुत्र को जन्म दिया वैसी मां को गाली देना यह पूरे देश की और पूरे देश की महिला का अपमान है। इसके विरोध में उन्होंने बेनीपट्टी विधानसभा के सभी व्यवसायिकों से अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00बजे दिन तक बंद रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के अगुवाई में एनडीए 225 से अधिक सीट जीतकर बिहार में सुशासन की सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, शशि कुमार साहु, मंडल महामंत्री अमरेन्द्र सिंह, राजाराम झा, श्रीनारायण झा, हरेराम झा, जियालाल पासवान, शिवगोबिंद मिश्र, पप्पू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।