- बेनीपट्टी एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के साहरघाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है, साथ ही एक बाईक भी जप्त की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान साहरघाट के ही राहुल कुमार के रूप में की गई है। अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि में थाना के पदाधिकारी गश्ती में निकले हुए थे। जहां सूचना मिली कि एक बाईक सवार पिस्टल लहराते हुए रामनगर पानी टंकी की ओर जा रहा है।
जानकारी मिलते ही गश्ती पदाधिकारी द्वारा मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, एसआई आमोद कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, एएसआई शिव चरण यादव सहित पुलिस बल को शामिल किया गया। डीएसपी ने बताया कि टीम द्वारा रामनगर पानी टंकी के नजदीक वाहन चेकिंग शुरू की गई, जहां कुछ काल बाद एक बाईक सवार आते दिखा। जब बाईक सवार की नजर पुलिस टीम व वाहन पर पड़ी, तो वो भागने लगा, जिसे टीम में शामिल रहे पुलिस बल द्वारा दबोच लिया गया। पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम साहरघाट वार्ड-2 के राहुल कुमार बताया।
एसडीओपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की जब तलाशी ली गई, तो उसके कमर से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक यामहा बाईक को विधिवत जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गश्ती पदाधिकारी एसआई आमोद कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या-121/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश संबंधित एसएचओ को दिया गया है। प्रेसवार्ता में टीम में शामिल पदाधिकारियों के अलावे एसडीपीओ कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार मौजूद थे।