खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक अभय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित खजौली, कलुआही, बाबूबरही एवं राजनगर के थानाध्यक्षों को अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने, शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने, दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती नियमित करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, पर्व-त्योहार विशेषकर इंद्र पूजा, दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, कलुआही थानाध्यक्ष पायल कुमारी, बाबूबरही थानाध्यक्ष राहुल कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष चन्द्र किशोर, रीडर अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।