- यूरिया खाद को लेकर जमकर हुआ हंगामा
खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड के स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शर्मिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने किया। उर्वरक की किल्लत को लेकर समिति सदस्यों ने बैठक में जमकर हंगामा किया। हंगामा के चलते अफरातफरी मची रही। किसानों को निर्धारित मूल्यों पर यूरिया खाद जल्द उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन पर पंचायत समिति सदस्यों का शोर शराबा शांत हुआ।
मौके पर बसुआरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चन्द्रशेखर यादव ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराये जाने का मामला गंभीरता से उठाया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की लचर व्यवस्था पर भी सदस्यों ने अपनी बात रखी एवं उसमें सुधार करने की बात कही। वही कुछ सदस्यों ने राजस्व महा अभियान में किसानों को हो रही दिक्कत को लेकर अपनी बात रखी।
इस बैठक में बीपीआरओ प्रियंका पारुल, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉo आयुष रंजन, प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन, मुखिया दीपक सिंहवैत, बुद्ध प्रकाश, मोo उमर खान, पंचायत समिति सदस्य चन्द्रशेखर यादव, सुशील कामत, इन्द्र नारायण यादव सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।