खबर दस्तक
बिस्फी/ मधुबनी :
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिस्फी के भगौती के लाल नौजवान अरूण कुमार यादव सीआरपीएफ 73बटालियन के जवान बीजापुर के जंगलों में उग्रवादियों से मुठभेड़ हुआ, जिसमें 22 जवान आज ही के दिन 2005 में शहीद हो गए। जिसमें अरूण कुमार यादव भी शहीद,वीरगति हो गया। बिस्फी में आज भी लोग उनके वीरगाथा को याद करते हैं। बिस्फी के लोगों को फर्क है कि मैं अपने मुल्क के हिफाजत के लिए सदैव बलिदान देने को तैयार हूं। मैं जिला प्रशासन सरकार से मांग करता हूं कि देश के लिए शहीद वीरगति प्राप्त अरुण कुमार यादव के नाम पर नाहस खंगरैठा स्टेडियम का नामकरण किया जाए। आने वाले नौजवान पीढ़ी को इस देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का जज़्बा कायम रहे और बिस्फी के लाल शहीदों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे। शहीद के पिता हीरालाल यादव और माता रामरती देवी आज भी अपने पुत्र के वियोग में रो पड़ते हैं और कहते हैं कि मेरे पुत्र देश की रक्षा करने में वीरगति को प्राप्त हुआ और मुझे फर्क है।