- चालक, खलासी समेत एक बच्चे की बाल-बाल बची जान
फोटो : एनएच 27 संग्राम चौक पर पलटा ट्रक
खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में एनएच-27 पर झंझारपुर के संग्राम चौक पर अहले सुबह बकड़ी को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। उस ट्रक में हरी मिर्च लड़ी हुई थी। ट्रक मध्य प्रदेश के खरगन से कुच बिहार जा रही थी। घटना के समय एक बच्चे ने सड़क से खुद कर जान बचाई। वहीं इस घटना में चालक व खलासी चालक कौसजीत व खिलाड़ी बच्चन वर्मन को हल्की चोटे आई है, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई कर रही है।
इधर ट्रक पलटने के बाद बिखड़ी मिर्च को स्थानीय लोगों के द्वारा लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने मिर्च को लूटने के बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने कहा कि यह घटना फिल्मी स्टाइल में हुआ। सुबह एनएच पर एक बकड़ी आ गई, जिसे बचाने के क्रम में चालक का संतुलन खो दिया और ट्रक सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदार के समीप एक बच्चे एनएच से नीचे कूदकर अपनी जान बचाया।
इस बाबत स्थानीय जिप सदस्य मो रेजाउद्दीन ने बताया कि एनएच-27 का सर्विस सड़क का निर्माण महीनों से चल रहा है, जिस कारण हादसा हुआ है। एनएचआई से जल्द काम पूरा करने की मांग किया गया है। अगर काम में लेट लतीफी हुई, तो जनाक्रोश का सामना एनएचआई को करना पड़ेगा।
इस बाबत एसएचओ चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस अग्रेत्तर कारवाई कर रही है।