- अधिवक्ताओं की सुरक्षा सहित कई विषय पर हुआ विचार-विमर्श
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला अधिवक्ता संघ की जीबी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संघ भवन परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष बासुदेव झा ने की। बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कई अधिवक्ताओं ने हाल के दिनों में कोर्ट परिसर एवं बाहर घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक अधिवक्ताओं को ठोस सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी, तब तक वे निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाएंगे। इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। इसके अलावा अधिवक्ता संघ भवन के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने, संघ के कोष को पारदर्शी ढंग से संचालित करने तथा अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को गति देने पर भी चर्चा की गई। जीबी में अधिवक्ताओं के एकजुट रहने पर जोर दिया गया और कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में अधिवक्ता समाज को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
इस बाबत अध्यक्ष बासुदेव झा ने अपने संबोधन में कहा कि संघ अधिवक्ताओं के हित एवं सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा।
बैठक का संचालन महासचिव शिवनाथ चौधरी ने किया।
वहीं इस बैठक को पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ झा, संजय सिंह, मिश्री लाल यादव, नरेश भारती, विधानंद ठाकुर, विजय कुमार भारती, मनोज कुमार, सरोजानंद झा, हरिनारायण अकेला, गणेश यादव, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।
वहीं मौके पर दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।