- चनौरागंज पंचायत में स्थित है पौराणिक राधा कृष्ण मंदिर
- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल रंग लाई
- पर्यटन मंत्री रहते प्रयास शुरू किया था
- पर्यटन विभाग के विशेष सचिव ने वित्त विभाग के महालेखाकार को प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र लिखा
फोटो : चनौरागोठ स्थित राधा कृष्ण मंदिर
खबर दस्तक डेस्क
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के चनौरागोठ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर एवं आसपास क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा।
पर्यटन विभाग ने इस मंदिर के अगल-बगल पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिए 3 करोड़ 21 लाख 57,800 रुपये प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर पूरा होना है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि निकालने और उसे खर्च करने की स्वीकृति आदेश भी जारी कर दी है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने प्राक्कलन की राशि विभाग को उपलब्ध कराई है। इस मंदिर के अगल-बगल पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिए स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे, अंततः उनका प्रयास सफल रहा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने 2 जून 2025 को तकनीकी अनुमोदन प्रदान किया था। कुछ दिनों के लिए नीतीश मिश्रा पर्यटन मंत्री थे। बताया गया कि योजना का क्रियान्वयन में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा ही किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत मंदिर कैंपस में बहुउद्देशीय हॉल, चाहर दिवारी का निर्माण, प्रवेश द्वार, आधुनिक शौचालय ब्लॉक का निर्माण, लैंडस्कैपिंग के अलावा एमईपी सर्विस इत्यादि भी प्रस्तावित कार्य में शामिल किया गया है। पर्यटन विभाग के विशेष सचिव द्वारा दिए गए पत्र के अनुसार उक्त राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पर्यटन विभाग के उपनिदेशक लीना कुमारी को बनाया गया है।
विदित हो कि श्री राधा कृष्ण मंदिर काफी पौराणिक है और अगल-बगल के लोगों की काफी यहां आस्था रहती है। इस मंदिर के 3:21 करोड रुपए की लागत से विकसित सुसज्जित और पर्यटककीय दृष्टिकोण से उन्नत करने की सूचना से आम लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस कार्य से न सिर्फ गांव के मंदिर के अगल-बगल लोगों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि यहां लोग मंदिर को देखने पहुंचेंगे और रोजगार में भी वृद्धि होगी। पंचायत और अगल-बगल के लोगों ने मंत्री नीतीश मिश्रा को धन्यवाद दिया है।