- कागज पर चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को तुरन्त बहाल करें स्वास्थ्य प्रबंधक
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी),जयनगर की लोकल कमिटी ने कागज पर चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सक्रिय और सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं है। जयनगर की आम जनता की स्वास्थ्य सेवा फिर से बहाल करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग से मांग कर रही है। मधुबनी असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मधुबनी को ध्यान आकृष्ट करानें हेतु भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर मांग करता है कि कई वर्षो से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पद पर डॉक्टर रवि भूषण प्रसाद है, मात्र कागज पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहा है। उक्त अस्पताल को त्वरित कारवाई कर प्रारंभ किया जाए, जिससे आम जनता को इससे लाभ मिल सके। इसे अविलम्ब शुरू नहीं किया गया, तो सीपीआई(एम) जनांदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी, जिसकी सारी जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की होगी। ये सभी बाते जयनगर लोकल कमिटी के युवा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया। आगे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर को दलालों से मुक्त कराने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक से भी मांग किया कि बहाना बाजी नहीं करें, जल्द ही आम जनता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः शीघ्र शुरू करें, जिससे सभी को लाभ मिल सके।