- सपनों को मिली नई उड़ान
खबर दस्तक
आरा :
भोजपुर जिले में आरा के समाहरणालय स्थित सभागार भवन में आज भावनाओं और उत्साह से सराबोर हो उठा। अनुकम्पा के आधार पर चयनित 146 विद्यालय में लिपिक 13016 विद्यालय परिचारी सहित कुल 146 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके सपनों को पंख दिए गए। इस अवसर ने न केवल अभ्यर्थियों बल्कि उनके परिजनों के जीवन में भी अविस्मरणीय खुशी का संचार किया।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार सह- प्रभारी मंत्री, भोजपुर केदार प्रसाद गुप्ता थे। उनके साथ मंच पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक शाहपुर विधायक अंगिआव विधायक, डीएम भोजपुर, नगर निगम मेयर सहित तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने की। प्रभारी मंत्री का स्वागत पौधा देकर किया गया और इस अवसर को सकारात्मक ऊर्जा और हरित संदेश से जोड़ते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया।