- गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती
खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी में मंगलवार की देर शाम शहर के रिंग बांध पर स्थानीय शिक्षक रमेश कुमार,42 वर्ष, निवासी-सोनापट्टी मोहल्ला के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक किसी काम से वहां पहुंचे थे, तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से पीटा। इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने निगरानी जारी रखने की सलाह दी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी।
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमले में शामिल सभी लोगों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोग रिंग बांध क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से इस पर कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किए बिना इस तरह की घटनाओं का सिलसिला को रोकना मुश्किल है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश भी फैल गया है।