- उमगांव बाजार चौक की घटना
- प्रशासन से मुआवजा की मांग
खबर दस्तक
हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर सोमवार की देर रात आग लगने से सात दुकानें जलकर राख हो गईं। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते लाखों की संपत्ति को खाक कर दिया। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और पीड़ित दुकानदारों में मायूसी छा गई। जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-ही-देखते फल दुकान से सटे सातों दुकानें चपेट में आ गईं। आग की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना से मिनी अग्निशमन वाहन पहुंचा, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद बेनीपट्टी से एक बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकलकर्मियों के प्रयास से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सभी दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। आगजनी में पीड़ित दुकानदारों में चलितर सहनी, गणेश सहनी, दिनेश साह, श्याम महतो, चुन्ना शेख, राकेश गुप्ता और गौरी साह शामिल हैं। दुकानदार चुन्ना शेख ने बताया कि उनकी फल और बिस्किट दुकान सहित लाखों का सामान जल गया। वहीं अन्य दुकानदारों ने भी लाखों के नुकसान की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि इस आगजनी में करीब पांच लाख से अधिक की क्षति हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।