- राहुल गांधी व तेजस्वी की यात्रा फ्लॉप शो बनकर रह गया
खबर दस्तक
मधुबनी :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पूरे बिहार में यात्रा का कोई सार्थक असर देखने को नहीं मिला। यह यात्रा शुरुआत से ही गाली-गलौज, झूठ और टिकट की आस लगाए नेताओं की भीड़ तक सीमित रही। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा।
इस मौके पर उन्हें मिथिला परंपरा अनुसार मधुबनी पेंटिंग, पाग व दोपट्टा देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी 38 जिलों में जाकर केंद्र व राज्य के एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान बिहार को अपमानित करने वाली घटनाएं हुई। नेशनल हेराल्ड एवं लैंड फ़ॉर जॉब मामले में जमानत पर चल रहे नेता चोरी का ढोल पीट रहे हैं। जनता सब कुछ देख रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के नेता रेमंत रेड्डी जैसे व्यक्तियों को बुलाकर बिहारियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह बिहारियों के स्वाभिमान पर चोट है। राज्य की जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। प्रशांत किशोर के आरोप को किया खारिज पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कोई लोकप्रिय नेता नहीं बल्कि चुनाव प्रबंधक हैं। वे हमेशा स्थापित नेताओं को निशाना बनाते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मेहनत और संघर्ष को उन्होंने पार्टी की असली ताकत बताया और भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि चीन के एसयूओ शामे में भारत का डंका बज रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की चीन यात्रा का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत की डिप्लोमेसी की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। आज भारत का लोहा हर देश मान रहा है। बिहार और मिथिला क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट, मेट्रो ट्रेन, कोसी पर पुल, सड़कों का चौड़ीकरण एवं जाल और हवाई अड्डा विकास जैसी योजनाएं राज्य को अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिथिला पेंटिंग, मखाना और मैथिली भाषा की पहचान को बढ़ावा देने के लिए एनडीए सरकार लगातार समर्पित रही है। बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने में केंद्र सरकार काम कर रही है।
इस मौके पर जिला प्रभारी अर्जुन सहनी, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, सुबोध चौधरी, दीपक कुमार समेत अनेक नेता मौजूद थे।