- सड़क दुर्घटना के शिकार को उमगांव अस्पताल में दी गयी एक्सपायर दवा
- वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
खबर दस्तक
हरलाखी/मधुबनी :
हरी शम्भू
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव से स्वास्थ्य विभाग की ऐसी शर्मनाक लापरवाही उजागर हुई है, जिसने पूरे तंत्र की पोल खोल दी है। शनिवार को दुर्गापट्टी के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने गंगौर गांव निवासी पत्रकार रंजीत कुमार व फुलहर गांव निवासी पत्रकार हरि शम्भू को जोरदार ठोकर मार दी। दोनों पत्रकार खबर संकलन कर घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान पीछे से ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव लाया गया। लेकिन अस्पताल में जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने घायल पत्रकारों को एक्सपायर हो चुकी दवाइयां दे दीं। एक्सपायर दवा का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी मच गयी। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी कारवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की हकीकत सामने ला दी है, जहां मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चलता है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी लीलेश कुमार ने सफाई दी है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर विभागीय कारवाई होगी।