- ऑक्सफोर्ड के मेयर लुईस ऑप्टन ने बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड से किया सम्मानित
खबर दस्तक
भागलपुर :
शयामानंद सिह
विश्व के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी,लंदन के केबले कॉलेज के ओ रियली हाल में 14 वर्ल्ड लीडर्स समिट 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व के तीस देशों के सामाजिक प्रतिनिधियो ने भाग लिया। उन्होंने इस गोष्ठी के आयोजन में भाग लिया एवं विश्व के ज्वलंत समस्याओं पर अपने विचार रखे। साथ ही इस सम्मेलन में साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे एक सौ लोगों को चयनित किया, जिसके कार्यों में गतिशीलता हो। सामाजिक उपयोगिता हो एवं उनके सतत प्रयास का असर समाज में दिख रहा हो।
इसी कड़ी में भागलपुर अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ अपने चिकित्सकीय कार्यों के अलावा लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हैं। डॉo सिंह जीवन जागृति सोसायटी के नेशनल प्रेसिडेंट है, साथ ही भागलपुर जिला शतरंज संघ, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष है। वह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भागलपुर शाखा के वाइस चेयरमैन भी हैं, साथ ही इग्नू से समाज सेवा में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहे है। अंग क्षेत्र की जनता इनके कार्यों से काफी प्रभावित हैं। अब इनके कार्यों की गूंज देश की सीमा से निकलकर कर विदेश की धरती तक पहुंच चुकी है।
डॉo सिंह ने बताया कि इसमें चयनित होने हेतु अपने कार्यों का प्रोफाइल भेजने के अलावा कई चरणों में ऑन लाइन साक्षात्कार का सामना करना पड़ा। डॉo सिंह ने बताया कि सोसायटी के माध्यम से सड़क दुर्घटना में बचाव एवं मदद, जल में डूबने की दुर्घटना से बचाव एवं जागरूकता, आगलगी से बचाव के उपाय, ग्रामीण जनता को बचाना, सर्प दंश में झाड़फुंक, ओझा गुणी के चक्कर में नहीं पड़कर आधुनिक इलाज लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना, महिलाओं में होने वाले कैंसर को जल्द पहचानने की जागरूकता के साथ साथ हार्ट अटैक, या एक्सीडेंट के उपरांत सीपीआर के द्वारा उखड़ते सांसों एवं ठहरते धड़कनों को पुनर्जागृत करने के तरीके को आम जनों को सिखाने के हमारे प्रयासों के वजह से विश्व स्तर आयोजित 14वां वर्ल्ड लीडर्स समिट एवं सेमिनार पर हमें अवार्ड के लिए चयनित किया गया। मै यहां तक पहुंच सका, इसके लिए मैं अपने परिवार खासकर पत्नी शिखा सिंह एवं जीवन जागृति सोसायटी के तमाम सदस्य गण एवं अंग क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग हमें मिलता रहता है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केबले कॉलेज के ओ रियली हॉल में मेयर लुईस अप्टॉन के द्वारा मोमेंटो मेडल एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पिन प्रदान कर डॉo सिंह को बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड दिया गया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि अवेयरनेस ही बदलाव का सबसे बड़ा साधन है, साथ ही बिहार जैसे राज्य से यहां तक आने पर खुशी जताई।