खबर दस्तक
बहादुरपुर/दरभंगा :
दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत अंतर्गत डरहार गांव में सड़क पर पिछले कई वर्षों से लगातार जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। गांव की मुख्य सड़क पर बारिश के समय घुटनों तक पानी जमा हो जाता है, जिससे कई वार्ड के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की अस्पताल तक पहुंचना और आमजनों की दैनिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
धरना की अगुआई कर रहे स्थानीय एमएसयू नेता नीरज क्रांतिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं, कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर आज से गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों की स्पष्ट मांग है कि सड़क की मरम्मत कर उचित जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि गांव को इस समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की है।
इस धरना में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और किसान सहित सैकड़ों ग्रामीणबढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।