खबर दस्तक डेस्क
रविवार को मधुबनी जिले के राजनगर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने शिरकत किया। उससे पहले वे झंझारपुर में एक मीट दुकान पर गए, जहां उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार झटका मिट खाने और अपना हिन्दू धर्म बचाने की बात कही। झटका मीट नहीं मिलने पर हिन्दू की मीट नहीं खाने की सलाह भी उन्होंने दी।
रविवार को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार शाम ही झंझारपुर पहुंच गए थे, जहां उन्हें मधुबनी जिले के दो विधान सभा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाना था। कार्यक्रम में भाग लेने से पहले पहले वे झंझारपुर के एक मीट दुकान पर गए, जहां उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार झटका मिट खाने और अपना हिन्दू धर्म बचाने की बात कही।
गिरिराज सिंह ने कहा कि सब अपने धर्म की बात करते हैं और उसके अनुसार ही खाते हैं। मैं मुसलमान भाइयों को धन्यवाद देता हूं की वे अपने धर्म के अनुसार हलाल खाते हैं। लेकिन हिन्दू धर्म में बलि प्रथा, झटका का है। इसलिए मैं ये कहता हूं कि हिंदू भाई खूब मिट खाएं, लेकिन झटका वाला ही खाएं, ना मिले तो ना खाएं। मुसलमान भाई अपने धर्म की रक्षा करें, हिन्दू भाई अपने धर्म की रक्षा करें।
मीट दूकान के दुकानदार ने बताया कि सनातनियों की रक्षा के लिए इस प्रकार के मीट हाउस खोले जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सनातन धर्म की रक्षा करने वाले हिंदू हैं, वह झटका मीट का ही सेवन करें। उन्होंने कहा झटका मीट की परीकल्पना बलि प्रदान से हुई है, ये इसका मुख्य पहलू है।
उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहता हूं कि नरेंद्र मोदी या नीतीश कुमार की सरकार में जितनी भी योजना हैं उनमें हिन्दू मुस्लिम या अन्य किसी भी धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, बिजली की योजना, गैस की योजना, पाँच किलो अनाज की योजना, पाँच लाख के स्वास्थ बीमा योजना इनका उदाहरण हैं। उन्होंने मंगरौनी के सुप्रसिद्ध एकादश रूद्र महादेव स्थान, मंगरौनी से राजनगर तक सड़क कार्य कुछ बाधाओं को निपटाने के उपरांत जल्द शुरुआत की भी बात कही।
इस मौके पर युवा नेता अभय अमन सिंह, सुमन झा, भवेश कुमार झा समेत कई एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।