खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर शहर के कमला रोड इस्तिथ आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर के नवनिर्मित भवन में रविवार को लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रोफेसर शिवकुमार झा, शिक्षक अंजनी कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद व डॉ. सच्चिदानंद नीलू के द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर शिवकुमार झा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का डिजिटल लाइब्रेरी का खोला जाना जयनगर के छात्रों के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। आज के डिजिटल युग में छात्रों की एकाग्रता कम हो गई, वहां इस प्रकार का शांत वातावरण उनकी एकाग्रता में वृद्धि करने में सहायक होगा, जो उन्हें उनके लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगा।
मौके पर शिक्षक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चे ज्यादा से ज्यादा अध्ययन कर सफलता को हासिल करे और हमारे शहर का नाम रौशन करें।
वहीं, डॉ सच्चिदानंद नीलू ने डिजिटल लाइब्रेरी के संचालकों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा पहल है। इस मौके पर लाइब्रेरी संचालक ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था सहित सभी को पर्सनल लॉकर, ऑरो पानी, इंटरनेट व एसी की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को रोजाना चार घंटे उपयोग हेतु मात्र 400/रूपए मासिक, आठ घंटे के लिए 600 रूपये एवं सोलह घंटे उपयोग करने वाले छात्रों को 800 रूपए प्रतिमाह शुल्क देने होंगे।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।