खबर दस्तक
फुलपरास/मधुबनी:
भारतीय जनता पार्टी के फुलपरास विधानसभा के संयोजक उपेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार को घोघरडीहा स्टेशन चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। इसी दौरान भाजपाईयों ने कांग्रेस नेता व राजद नेता के प्रति जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि “माता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान” कार्यक्रम के तहत रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। विदित हो कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में लोकसभा में विरोधी दल के नेता व विधानसभा में विरोधी दल के नेता द्वारा मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके स्वगीर्य माता जी को भद्दी-भद्दी गाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।