खबर दस्तक
बासोपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के दीनदयाल भवन में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में जयनगर प्रखंड अंतर्गत इनरवा कचहरी हाई स्कूल के मैदान में दिनांक-3.9.2025 दिन-बुधवार को खजौली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन दिन के 11बजे से होने जा रहा है, उसकी सफलता पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला मंत्री संजय महतो ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बड़े नेताओं का आगमन होने जा रहा है। अतः जयनगर प्रखंड, खजौली प्रखंड, बासोपट्टी प्रखंड के सभी एनडीए गठबंधन के बूथ कमिटी, पंचायत कमिटी, प्रखंड कमिटी एवं एनडीए समर्थक सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्त्तागण से अनुरोध किया कि दिनांक 03.9.2025 को आयोजित विधानसभा स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्य करें।
इस बैठक में सैकड़ो एनडीए गठबंधन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।