- विशेष प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता के दिये निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर अराधना पटनायक (भाप्रसे)विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक,भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में रविवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्र से प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 के माध्यम से प्राप्त दावा,आपत्ति के आलोक में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से निष्पादन किया जा रहा है।
विशेष प्रेक्षक अराधना पटनायक ने सभी राजनीतिक दलों से युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार की गलत प्रविष्टि, नाम जोड़ने या विलोपन पाए जाए, तो दावा आपत्ति अनिवार्य रूप से दर्ज कराए।
विशेष प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही राजनीतिक दलों से भी अपेक्षित सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची से छूटे नहीं यही हमारी प्राथमिकता है।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के स्तर पर नियमित रूप से बैठकें की गयी हैं। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा समय-समय पर सभी प्रकार की जानकारी बैठकों के माध्यम से दी जा रही है। साथ ही उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा जिला स्तर पर किये जा रहे कार्यों के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने आशा व्यक्त किया कि दावा,आपत्ति प्राप्ति के शेष दिनों में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्तर से भी अपने बीएलए के माध्यम से निर्वाचकों के नाम जोड़ने आदि के लिए डिक्लेरेशन के साथ आवेदन उपलब्ध करायेंगे।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।