खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटना में वृद्धि हो गया है। पिछले एक सप्ताह में सदर अस्पताल परिसर से आधा दर्जन मोटर साइकिल की चोरी हो गई है। कोतवाली चौक बारी टोल के लिटू बारी सहित अन्य मरीज के परिजन का बाइक चोरी हो गया है। मोटर साइकिल चोरी को लेकर नगर थाना में आवेदन भी दिया गया है। मोटर साइकिल चोर पहले से घात लगाकर अगल बगल में रहता है।
इस बाबत श्री बारी ने कहा कि सदर अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा गार्ड सुबह से साम तक तैनात रहते है। पुलिस के गार्ड भी अस्पताल परिसर में ही रहते है, लेकिन चोर मोटर साइकिल का हैंडल लॉक को तोड़ कर लेकर चला जाता है। इतना ही नहीं अस्पताल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। हॉस्पिटल रोड में कारोबार करने वाले दुकानदारों का कहना था कि पुलिस प्रशासन इसका जांच कर चोर को जल्द पकड़ कर उसको दंडित करे।