खबर दस्तक
वाराणसी :
संतोष कुमार सिंह
वाराणसी के बाबतपुर स्थित एशियन सहयोगी संस्था के अनाथालय के बच्चों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर लियाकत अली जलज ने अपना 53वां जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर अनाथ बच्चों में केक काटकर खिलाया और तालियां बजाई।
वहीं पंचशील नाट्य संस्थान की कोषाध्यक्ष ने जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अनाथ बच्चों को देखकर भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि आजकल लोग अपना जन्मदिन अपने परिवार, अपने नात-रिश्तेदारों में मनाते है और खुशियां सिर्फ महलों तक रह जाती है, लेकिन डाक्टर लियाकत अली जलज भइया ने अनाथ बच्चों के बीच जो खुशियां बांटी है, जो कबीले तारीफ़ है। आज इन बच्चों को देखकर मै भावुक हो गई।