खबर दस्तक
पटना :
दिव्य कला मेला, पटना, बिहार
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसका नाम दिव्य कला मेला है। यह ‘दिव्य कला मेला’ 23 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक गांधी मैदान, पटना, बिहार मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से उत्पादों के रूप में एक आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा।
इस मेले का समापन दिनांक 31.08.2025 को विधायक, विनय बिहारी, विशेष कार्य पद्दअधिकारी, एम्एस अंजलि शर्मा, निदेसक सिआरसी पटना, प्रियदर्शनी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। नेशनल दिव्यांगजन फ़ाइनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन के सहायक महाप्रबंधक, मनोज कुमार साहू ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
यह दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों के उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है। दिव्य कला मेला 2022 से शुरू होने वाली श्रृंखला का 26वां मेला है। बीस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग एक सौ दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी दिव्य कला मेला, पटना में अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन किया गया।
नौ दिवसीय ‘दिव्य कला मेला’, पटना सुबह 11बजे से रात्रि 09बजे तक खुला था और दिव्यांग कलाकारों और जाने-माने पेशेवरों के प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक गतिविधियों की एक श्रृंखला देखी गई। कार्यक्रम में आने वाले दर्शक देश के विभिन्न क्षेत्रों के अपने पसंदीदा भोजन का आनंद भी लिया, साथ ही बच्चो खेल क्षेत्र का आनंद लिया।
रविवार को अंतिम दिन इस मेले में दिव्या कला शक्ति का आयोजन किया गया है, एवं इस कार्यक्रम में पटना के लगभग अस्सी दिव्यांगजन कलाकारो ने भाग लिया।