खबर दस्तक
राजनगर/मधुबनी :
पूर्व पीएचईडी मंत्री बिहार सरकार सह भाजपा विधायक राजनगर विधानसभा डॉo रामप्रीत पासवान ने केंद्रीय गिरिराज सिंह को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा से सम्मानित किया।
मौके पर पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉo रामप्रीत पासवान ने कहा 2005 मे पहले विकास का कुछ कार्य नहीं हुआ था। सड़क जर्जर थी। गाँव के घरों में बिजली नहीं थी, हॉस्पिटल, डॉक्टर्स, दवाए, एम्बुलेंस नहीं थी। ज़ब एनडीए की सरकार बनी तो घरों में पानी पहुंचा, बिजली मिली, स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हुआ। सड़को का जाल बिछाया गया, कुछ सड़क जो बांकी है, जो चुनाव की अधिसूचना जारी होने पहले पूरा कर लिया जाएगा। हमारी एनडीए सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री मिला शुरू हुआ। घर-घर रसोई गैस सिलेंडर पहुंचा। पहले एक गैस सिलेंडर के लिए लाईन खड़ा होना पड़ता था। साथ ही एनडीए सरकार ने समाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से 1100 किए गए। सभी पंचायतों मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। एकादश रूद्र महादेवzमंगरौनी से राजनगर तक सड़क कार्य कुछ बाधाओं को निपटाने उपरांत जल्द शुरुआत हो जाएगी। रामपट्टी से नरकटिया चौक तक सड़क का निर्माण क्लियर हो चूका है, इस काम की शुरआत भी कर दी गई है। वहीं, राजनगर मुख्य सड़क से थाना होने हुए स्टेशन रोड एवं राज परिसर तक एवं हॉस्पिटल रोड का भी कार्य भी प्रारम्भ हो चूका है, जहाँ स्लुइस गेट निर्माण की जरूरत पड़े, तो उसे बना गया। कुछ प्रतिशत कार्य बांकी है, जिसको जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीता दीजिए। बेहतर बिहार बनाने का संकल्प भाई नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार का जिसका रोड मैप बना उस काम शुरू है।