खबर दस्तक
जनकपुरधाम/नेपाल :
मिश्री लाल मधुकर
प्रेस स्वतंत्रता सेनानी तथा लोकमत साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र के प्रकाशक एवं सम्पादक स्वo राजेश्वर नेपाली के जीवन के विभिन्न आयाम पर लिखी गयी “राजेश्वर नेपाली ग्रंथावली” का उनके 83वी जयंती के अवसर पर भादौ 19गते(4सितंबर) को राष्ट्रपति महामहिम राम चंद्र पौडेल करेंगे। स्वo राजेश्वर नेपाली के जन्म दिवस के अवसर पर होने वाले विशेष समारोह में होने वाले “राजेश्वर नेपाली” ग्रंथावली विमोचन के लिए राजेश्वर नेपाली के सुपुत्र राघवेन्द्र साह तथा मधेश मीडिया काउन्सिल के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने रविवार कोशीतल निवास मेंराष्ट्रपति से मिलकर विमोचन के लिए अनुमति लिए। राष्ट्रपति महामहिम राम चंद्र पौडेल ने विमोचन का समय दिया लेकिन इस शर्त पर कि इसका विमोचन राष्ट्रपति भवन के सभागार में ही किया जाएगा। वे अस्वस्थता के कारण जनकपुरधाम आने से असमर्थता जाहिर किए। राघवेन्द्र साह ने बताया है कि इस विमोचन समारोह में दो से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के हस्तीयों के भाग लेने की उम्मीद है।