खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से वन प्रमंडल सीतामढ़ी द्वारा रविवार को मंडल कारा सीतामढ़ी परिसर में एक अनूठी पहल की गई। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जेल परिसर हरियाली और उम्मीद के नए संदेश से गूंज उठा।
इस अवसर पर कारा प्रशासन, सुरक्षाकर्मी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रूपा, राजेश कुमार, वनपाल शिवानी कुमारी तथा ट्री मैन सुजीत कुमार सहित कई अधिकारियों और कर्मियों ने मिलकर दर्जनों फलदार पौधों को रोपित किया। पेड़ लगाने की इस सामूहिक पहल ने न केवल जेल परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया, बल्कि कैदियों के बीच भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को प्रबल किया। जेल अधिकारियों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कारा परिसर की खूबसूरती को तो बढ़ाएगा ही, साथ ही यह कैदियों के भीतर पर्यावरण के महत्व को समझने और उसकी रक्षा करने की प्रेरणा भी देगा। उन्होंने कहा कि कैदियों के लिए यह पहल जीवन में सकारात्मक1 सोच और बदलाव का जरिया भी बन सकती है। कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्ष जीवन और पर्यावरण संतुलन की अमूल्य धरोहर हैं। इनके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना अधूरी है।” उन्होंने अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
वहीं, ट्री मैन सुजीत कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उनका सपना है कि आने वाले समय में सीतामढ़ी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि लोग अपने जीवन के हर खास मौके – चाहे वह जन्मदिन हो, शादी-विवाह, कोई त्योहार या अन्य विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने जेल परिसर को नई ताजगी और हरियाली का तोहफा दिया है। यह पहल इस बात का प्रतीक है कि यदि ठान लिया जाए तो समाज का हर कोना – चाहे वह जेल हो या विद्यालय, मंदिर हो या चौक-चौराहा – हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का केंद्र बन सकता है। सीतामढ़ी वन प्रमंडल की यह अनूठी पहल आने वाले दिनों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक मिसाल साबित होगी।