- रात्रि गश्त के दौरान संदिग्धों की कड़ी जांच
- अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी ने शनिवार की रात मेहसौल एवं नगर क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान डायल-112 एवं गश्ती वाहनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने गश्ती टीम की तत्परता को परखा और मौके पर ही कई दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सड़कों पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच कराई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त केवल औपचारिकता नहीं बल्कि अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का विश्वास जगाने का सबसे अहम माध्यम है। एसपी ने गश्ती दल को यह भी हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना स्तर और जिला कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाए। एसपी के इस औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में चौकसी बढ़ गई है। वहीं आम लोगों ने भी जिले के पुलिस अधीक्षक की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

