- तालाब मे डूबता देख छोटे भाई को बचाने गए बड़े भाई समेत दोनों की डूबने से हुई मौत
- बुझ गया घर का चिराग
- पिता की दस पहले ही हो चुकी है मौत
खबर दस्तक
कैमूर :
कैमूर जिले से बड़ी खबर है, जहां तालाब में एक-दूसरे को डूबने से बचाने में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव का है। वहीं सूचना पर पहुंचे चैनपुर विधायक सह मंत्री जमा खान ने मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा जल्द दिलाने की कही बात।
बता दें कि मृतक मसही गांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह उर्फ घुरा सिंह का 14वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार एवं 16वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार बताया जाता है। वहीं मृतक के दियाद जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही पहाड़ी के तरफ मनरेगा विभाग के द्वारा बहुत सारे तालाब की खुदाई किया गया है, जिधर अक्सर गांव के बच्चें रविवार को खेलने के लिए जाते हैं। वहीं आज भी गांव के पाँच बच्चे उधर गए हुए थे।
तभी, आशुतोष तालाब में नहाने चला गया, जहां गहरे पानी में जाने के वजह से तालाब में डूबने लगा, जिसे डूबता देख वहां मौजूद उसका बड़ा भाई आदर्श भी पानी में बचाने के लिए कूद गया, जहां एक-दूसरे को बचाने में दोनों भाई की डूबकर मौत हो गया। जब शोर गुल हुआ, तो ग्रामीणों के द्वारा पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और भगवानपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
विदित हो कि मृतक के पिता की मौत 2014 में ही हो गया था, जिनका दो बेटा था, जिसके सहारे मां का जीवन गुजर रहा था, लेकिन इस हादसे में मृतक के घर का चिराग ही बुझ गया। वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, सूचना पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जताई, साथ ही मृतक के परिजन को चार लाख का सरकारी आर्थिक सहायता जल्द दिलाने की बात कही है।