- सैकड़ों परिवार महामारी के चपैट में
खबर दस्तक
सुल्तानगंज/भागलपुर :
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 12 के रहमतनगर में नाला की सफाई नहीं होने पर दो माह से सड़क पर जलजमाव हो गया है। वहीं रहमतनगर गांव के लोगों ने बताया कि नाला का सफाई नहीं होने पर दो माह से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, जिसके कारण गांव में महामारी फैल रही है। इस मामले को लेकर सभापति राज कुमार गुड्डू एवं उपसभापति नीलम देवी के प्रतिनिधि सन्नी यादव से दुरभाष बातचीत करने पर कहा कि एक से दो दिन में नाला की सफाई कर दिया जाएगा। अगर नाला की सफाई नहीं होती है, तो रहमतनगर के सैकड़ों परिवारों बिमार पड़ सकतें है।