खबर दस्तक
डुमरा/सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले के मुरादपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर मझौलिया में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिससे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को बढ़ावा सीतामढ़ी मिला। डुमरा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रामपुर मझौलिया में शुक्रवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से सीतामढ़ी वन प्रमंडल के तत्वाधान में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं समाज में “ट्री मैन” के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार ने की। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें मुफ्त में पौधे वितरित किए गए। बच्चों को पौधे देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर हरियाली और उमंग से सराबोर रहा।